लखनऊ | यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को रात में कृष्णानगर क्षेत्र में एक सिपाही ने अपनी पत्नी की गोली मारकार हत्या कर दी। पत्नी की हत्या के बाद सिपाही ने खुद को भी गोली मार ली। घटना के दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, वहीं सिपाही का इलाज किया मगर कुछ समय बाद उसकी भी मौत हो गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस बात का पता नही चल पाया है कि यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात सर्वेश रावत ने यह कदम क्यों उठाया।
दरअसल सिपाही सर्वेश रावत की साल 2019 में मीरा रावत से शादी हुई थी। मौजूदा समय में सर्वेश कानपुर के बिठूर थाने में सिपाही के पद पर तैनात था, जबकि पत्नी मीरा रावत जीपीओ में बाबू के पद पर कार्यरत थी। सर्वेश और मीरा की एक 11 महीने की बच्ची है। मीरा अपनी बेटी और पति के साथ शुक्रवार को शाम करीब 7 बजे अपने मायके कृष्णानगर के आजादनगर हसनापुर आई थी। यहां पति – पत्नी दोनों के बीच झगड़ा हुआ और उसके कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब घर वाले दौड़ कर कमरे में पहुंचे तो देखा सर्वेश और मीरा खून से लथपथ पड़े थे। सर्वेश ने पहले मीरा को गोली मारी और फिर खुद को गोलीमार कर खुदखुशी कर ली।
कोर्ट में पहले से चल रहा था ये मामला
घटना के बाद जब आनन फानन में दोनों को लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पत्नी मीरा को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल पति सर्वेश को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था। जहां सर्वेश को भी मृत घोषित कर दिया गया। डीसीपी साउथ केशव कुमार ने जानकारी दी कि इस मामले में सभी बिंदुओं की गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि उनका पहले से ही पारिवारिक विवाद का मुकदमा चल रहा था, लेकिन कोर्ट के माध्यम से समझौता हो गया था। पुलिस के मुताबिक, सर्वेश रावत 2011 बैच का सिपाही है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।