यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उपचुनाव की पूरी तैयारी है. बीजेपी सहयोगी दलों को साथ लेकर मैदान में है बीजेपी 9 की 9 सीट जीत रही है. खटाखट जैसे नारों की सच्चाई अब जनता जान चुकी है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी तरह फेल होगा. सपा जब-जब आई है माफिया राज चरम पर गया है, पुष्पित पल्लवित हुए हैं. प्रदेश के लोग अब इनकी असलियत जान चुके हैं.