भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनको जमकर बधाइयां मिल रही हैं। टीम इंडिया के मौजूदा खिलाड़ियों से लेकर पूर्व खिलाड़ी भी कोहली को बधाई दे रहे हैं। रियान पराग ने तो कोहली को लेकर भावुक पोस्ट लिखा है। वहीं सुरेश रेना, रवि शास्त्री ने भी कोहली को सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की बधाई दी है।
कोहली के जन्मदिन के मौके पर फैंस उनको जमकर दुआएं दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर कोहली को दुआएं देने वालों की कमी नहीं है। हर कोई कोहली के लिए ट्वीट कर रहा है और पोस्ट लिख रहा है।