मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को संबोधित किया। सीएम योगी ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जहां दिखे सपाई…वहां बिटिया घबराई।
सीएम योगी ने कहा, ‘मैं यहां भाषण कर रहा था कि तब तक पब्लिक से नया नारा आ रहा था वो कह रहा था कि 12 से 17 के बीच में एक नारा चलता था, और वो नारा होता था कि जिस पर सपा का झंडा, समझो बैठा है कोई और आज मैं कह सकता हूं कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई आपने अयोध्या, कन्नौज में देखा होगा। ये नया ब्रांड है समाजवादी पार्टी का, इनको लोकलाज नहीं है। ये आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले लोग हैं।