बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी अपनी नई फिल्म, “ द साबरमती रिपोर्ट,” को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं, इन दोनों विक्रांत अपने फिल्म का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं। हाल ही में एक्टर ने देश में मुस्लिम समुदाय को लेकर बयान दिया। जिसके चलते वह विवाद में आ गए हैं l इंटरव्यू के दौरान विक्रांत ने कहा कि हमारे देश में मुसलमान खतरे में नहीं है,सब ठीक है , एक्टर के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है।
एक युटुब शो में विक्रांत मैसी से पूछा गया, ” आपसे किसी ने कहा कि विक्रांत यार तुम तो धर्मनिरपेक्ष थे. ” अब तुम भी वह कट्टर हिंदू वाले जमात में जा रहे हो यह बीजेपी क्रिटिकल से अब आप पर आरोप लग रहा है बीजेपी फ्रेंडली. जिसके जवाब में एक्टर ने कहां की, “”जो चीज मुझे बुरी लगती थी वह असल में बुरी नहीं, लोग कहते हैं मुसलमान खतरे में है. कोई खतरे में नहीं, सब सही चल रहा है। इसलिए मैं आज का रहा हूं कि मैं पिछले 10 सालों में बदल गया हूं.।