“सत्या ” ‘रंगीला ‘ और ” कंपनी ” जैसी यादगार फिल्मी बना चुके फिल्म मेकर रामगोपाल वर्मा आजकल अपनी फिल्मों के लिए काम और विवादित बयानों के लिए ज्यादा चर्चा में रहते हैं। अब रामगोपाल फिर एक बार विवादों में आ गए हैं, आंध्र प्रदेश पुलिस ने उन पर, मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उनके परिवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक कंटेंट सर्कुलेट करने के लिए केस दर्ज किया है ।
रामगोपाल वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री, चंद्रबाबू नायडू,उनके बेटे नारा लोकेश समेत टीडीपी नेताओं और जनसेना पार्टी के चीफ ,उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण, की माँफ्ड फोटोस सोशल मीडिया पर शेयर की।
खबर इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक टीडीपी लीडर राम लिगन ने प्रशासन जिले के मडि्पडु पुलिस स्टेशन में रामगोपाल वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. उनका आरोप है कि, फिल्म मेकर ने cm नायडू और उनके बेटे बहु ब्राह्मीनी समेत परिवार को टारगेट करते हुए अपमानजनक कंटेंट सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया।