महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर विवादित बयान दिया, उन्होंने महाराष्ट्र में अकोला में अपनी स्पीच में कहा, ” बीजेपी को कुत्ता बनाने का वक्त आया है अब बीजेपी को इस महाराष्ट्र से हटाने का वक्त आया है, अब बीजेपी को इस महाराष्ट्र से हटाने का वक्त आ गया है झूठ का पुलिंदा लेकर सत्ता में आई इस पार्टी को अब उसकी जगह दिखाने का वक्त आ गया।” उन्होंने आगे कहा किबीजेपी वाले खुद को भगवान समझते है, “इनकी मस्ती बढ़ गई है.दिल्ली वाले खुद को विश्व गुरु समझते हैं महाराष्ट्र में फडणवीस खुद को भगवान समझते हैं, इसलिए समय आ गया है कि उनकी सत्ता की गर्मी निकाल दी जाए, इनको इनकी जगह दिखा दी जाए.
नाना पटोले ने कहा कि बीजेपी संविधान की बात करते वक्त राहुल गांधी द्वारा हाथ में रखी गई किताब और मुसलमान को आरक्षण दिए जाने के बारे में झूठ फैला रही है.अपनी पार्टी के उम्मीदवार साजिद खान पठान के लिए अकोला में एक रैली में बोलते हुए पटोले ने कहा कि बीजेपी की सोच मनुस्मृति से निकलती है और बीजेपी पर लोगों को गरीब बनाए रखने का आरोप लगाया, जिससे कुछ खास लोग शासन करते रहे .
नाना पटोले ने सबसे पहले उपमुख्यमंत्री देवेंद्र पर फडणवीस पर उनके बयान के लिए निशाना सदा और कहा, ” लाल रंग हिंदू धर्म में एक पवित्र रंग है लेकिन बीजेपी को लगता है कि इसका नक्सलवाद से संबंध है, उसका कुकुन लाल है,क्या इसका मतलब यह है कि वह नक्सली है? ” कोई देवेंद्र फडणवीस को कुछ समझाएं.।