राजधानी लखनऊ के आलमबाग इलाके में कार ने पीछे से स्कूल के बच्चों को लेकर जा रहे ई- रिक्शा नंबर UP32 MM 2258 व ई रिक्शा नंबर UP 32 QN 2293 को राजकीय उद्यान के सामने टक्कर मार दी। जिससे ई रिक्शा क्षतिग्रस्त होकर पलट गये। इससे ई रिक्शों में जा रहे स्कूली बच्चे घायल हो गए।
आनन फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी देने के साथ ही रेस्क्यू अभियान चलाकर ई रिक्शे के नीचे दबे बच्चों को बाहर निकलवाया और पुलिस की मदद से इंदौर रेलवे हॉस्पिटल फतेहअली में उपचार हेतु भर्ती करवाया। जहां पर उनका इलाज हो रहा हैं।
ई रिक्शे में सवार छात्र सीएमएस और लखनऊ पब्लिक स्कूल के थे। हादसे में घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। घायल 12 छात्रों में से चार को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया है। आठ छात्रों का इलाज इनडोर अस्पताल में चल रहा है। घायल चार छात्रों को रेफर किया गया है।