लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पांच बड़े जिलों के जिलाधिकारी कमिश्नर बनेंगे. इनके अलावा 35 और अधिकारी हैं जिनको कमिश्नर और सचिव रैंक पर प्रोन्नति दी जा रही है l लखनऊ, कानपुर, सीतापुर, गाजियाबाद और वाराणसी के जिलाधिकारी को प्रोन्नति दी जा रही है.इसके अलावा अनेक अधिकारियों की प्रोन्नति होने से उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बहुत बड़े बदलाव आने जा रहे हैं l इनका असर अगले 1 महीने में देखने को मिल जाएगा. उत्तर प्रदेश में पिछली बार इतनी बड़ी संख्या में प्रोन्नतियां लगभग 2 साल पहले हुई थी l जिसमें वाराणसी के तत्कालीन जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा कमिश्नर वाराणसी बना दिए गए थे l
सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 2009 बैच के 40 IAS अफसरो को विशेष सचिव और डीएम रैंक से प्रमोशन देकर सचिव कमिश्नर रैंक किया जाएगा l इसमें 5 जिलाधिकारी भी शामिल है. IAS सूर्यपाल गंगवार जिलाधिकारी लखनऊ, IAS एस राजालिंगम जिलाधिकारी वाराणसी, IAS इंद्र विक्रम सिंह जिलाधिकारी गाजियाबाद, IAS शैलेंद्र कुमार सिंह जिलाधिकारी मथुरा, IAS राकेश कुमार सिंह द्वितीय डीएम कानपुर को यह प्रोन्नति बहुत जल्द मिल जाएगी l
जिससे वे किसी मंडल में मंडल आयुक्त या किसी विभाग के कमिश्नर बना दिए जाएंगे. इस वजह से इन 5 जिलों को बहुत जल्द ही नए जिला अधिकारी मिल सकते हैं l जिससे प्रदेश की व्यवस्था में अनेक बदलाव नजर आएंगे l सभी महत्वपूर्ण जिलों के जिलाधिकारी हैं. UP में 2021 बैच के 17 IAS अफ़सरो को 4 साल की सेवा पूरी होने पर सीनियर टाइम स्केल दिया जायेगा l