लखनऊ विभूति खंड इलाके में 8 नवंबर को कारोबारी की पत्नी से चेन लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक गैंगस्टर भी है ,डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि विनम्र खंड इलाके में रहने वाले प्राइवेट कंपनी के मालिक जितेंद्र प्रसाद चौधरी की पत्नी सरिता से 8 नवंबर की दोपहर 2 बदमाश बाइक सवार चेन लूट ले गए थे।वह बच्चे को स्कूल से लेकर लौट रही थी.। कारोबारी ने लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने फुटेज की मदद से शनिवार को हनीमैन चौराहे के पास से चिनहट के आरजू और रियाजुद्दीन को गिरफ्तार किया.
दोनों के पास से सरिता की लूटी चेन और गुडंबा से चोरी की बाइक बरामद की। डीसीपी ने बताया कि आरजू पेशेवर अपराधी है।उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही मडियाओ पुलिस कर चुकी है और पांच मामले दर्ज हैं। डीसीपी ने बताया कि दोनों अपराधी चाइनीस फूड स्टॉल पर काम करते हैं। दिवाली पर जुआ में रुपए हारने पर उधार लिया था इसे चुकाने के लिए चेन लूट की थी ।