नई दिल्ली। विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर थिएटर में रिलीज हुई थी। फिल्म की रिलीज से पहले खासा बवाल भी देखने को मिला था। कई लोगों का कहना था कि मेकर्स ने फिल्म से इमेज व्हाइट वॉश करने का काम किया है। हालांकि मेकर्स या एक्टर की तरफ से इस पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया था। आइए बताते हैं फिल्म कमाई के मामले में कैसा परफॉर्म कर रही है।
‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने ओपनिंग डे के दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज 1.25 करोड़ तक कलेक्शन किया था। फिल्म की कमाई में दूसरे दिन इजाफा होता नजर आ रहा है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मूवी ने रिलीज के दूसरे दिन रफ्तार पकड़ते हुए 2 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन कर लिया है।
फिल्म को 50 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर पहले से मौजूद भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन भी अपने कलेक्शन में इजाफा कर रही हैं। इसके अलावा 14 नवंबर को रिलीज हुई कंगुवा और हॉलीवुड की ग्लैडिएटर 2 भी थिएटर में धाक जमा रही हैं। इन फिल्मों के बीच विक्रांत की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ अपना कितना जादू चला पाती है ये तो वक्त ही बताएगा।
‘द साबरमती रिपोर्ट’ की कहानी की बात करें तो ये 22 साल पहले 2002 में हुए गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से प्रेरित है। फिल्म में विक्रांत मैसी के अलावा रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना लीड रोल में हैं जो पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में पत्रकारों के जरिए घटना की तस्वीर को अलग तरीके से दिखाने की कोशिश की गई है। इसकी कहानी अविनाश और अर्जुन ने मिलकर लिखी है और निर्देशन धीरज सरना द्वारा किया गया है।