लखनऊ विश्वविद्यालय के योग विभाग,फैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन के तत्वाधान में विश्वविद्यालय के 104वे स्थापना दिवस सप्ताह के अंतर्गत योग कुंभ नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फैकल्टी के कोऑर्डिनेटर डॉ.अमरजीत यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय के गौरव स्थल पर योग निष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें योग फैकल्टी की महिला छात्राओं द्वारा साड़ी परिधान में संगीतमय योगासनों की प्रस्तुति कर सबको रोमांचित कर दिया।
योग सभागार में योगासन प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें परास्नातक वर्ग में इतिका बाजपेयी प्रथम,द्वितीय स्थान पर वर्षा,तृतीय स्थान प्रीति मनुज रहीं । स्नातक वर्ग में प्रथम स्थान अवनी रावत, द्वितीय स्थान सिद्धार्थ तथा तृतीय स्थान रागिनी ने प्राप्त किया। योग सभागार में कार्यशाला एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अधिष्ठाता प्रो.अशोक कुमार सोनकर,डॉ.उमेश कुमार शुक्ला डॉ.रामकिशोर एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।