गोरखपुर: उत्तर प्रदेश की गोरखपुर पुलिस का रवैया एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है। दरअसल, पिपराइच थाने में तैनात ट्रेनी महिला दरोगा अंकिता पांडेय को शुक्रवार को दिन के तीन बजे के लगभग एंटी करप्शन की टीम ने 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। घूस लेते पकड़े जाने पर महिला दारोगा ने बचने के लिए पूरी कोशिश की, लेकिन उनकी एक न चली। बाद में एंटी करप्शन टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
महिला दारोगा के पकड़े जाने के बाद पिपराइच थाने के साथ-साथ पूरे सर्किल के पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। दरअसल, ट्रेनी महिला दारोगा एक मां और बेटे से केस के विवेचना से नाम हटाने के लिए दस हजार रुपये की घूस ले रही थी। तभी एंटी करप्शन की टीम ने उन्हें पकड़ लिया।
बता दें कि महिला दारोगा 2023 बैच की अंडर ट्रेनी दरोगा है। उन्होंने मीडिया से कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया है।