लखनऊ: उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय द्वारा राजधानी लखनऊ के कैप्टन पुनीत दत्त सभागार में 77वें राष्ट्रीय कैडेट कोर दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेन गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि मध्य भारत सब एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल पी.एस. शेखावत उपस्थित थे।
समारोह की शुरुआत उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल विक्रम कुमार के उद्घाटन भाषण से हुई। अपने संबोधन के दौरान एडीजी ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत किया और आने वाले वर्ष में एनसीसी के लिए विजन प्रस्तुत किया तथा आगामी वर्ष में अच्छा प्रदर्शन करने वालों की सराहना की।
इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम, तीनों विंगों द्वारा गतिविधियों का प्रदर्शन, गणतंत्र के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आगामी साइक्लोथॉन पर संक्षिप्त जानकारी,1857 के विद्रोह के सभी महत्वपूर्ण स्थानों को शामिल किया गया। कर्नल पुनीत श्रीवास्तव,कमान अधिकारी, 67 यूपी बीएन एनसीसी तथा सूबेदार मेजर भूपेंद्र सिंह व हवलदार शोभ नाथ को प्रशिक्षण वर्ष 2024-25 में एनसीसी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित जीओसी-इन-सी कमेंडेशन कार्ड से पुरस्कृत किया गया। कैडेटों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेन गुप्ता, यूवाईएसएम, एवीएसएम,वीएसएम, एसएम ने कहा कि एनसीसी देश के युवाओं को सशक्त और मजबूत बनाने का एक सफल माध्यम है और हम सभी को इसकी गरिमा को बनाए रखते हुए इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। समारोह का समापन लखनऊ ग्रुप के कमांडर ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा द्वारा किया गया।