बरेली के फरीदपुर में भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए गुरुग्राम से निकले तीनों दोस्तों ने टोल टैक्स बचाने के लिए रास्ता बदल दिया। मुरादाबाद-बरेली के बजाय बदायूं होकर फरीदपुर जाने का निर्णय लिया। इस दौरान गूगल मैप पर भरोसा भारी पड़ गया। बरेली-बदायूं सीमा पर अधूरे पड़े पुल से उनकी कार 20 फुट नीचे जा गिरी, जिससे तीनों की मौत गई। मृतकों में मैनपुरी के बिछवां निवासी अमित सिंह (38), फर्रुखाबाद के एमादपुर हीरामन निवासी अजीत सिंह (35) और उनके चचेरे भाई नितिन (30) शामिल हैं। हादसे के बाद शादी की रौनक फीकी पड़ गई। सादगी के साथ रस्में निभाई गईं।
तीन लोग कार से बुलंदशहर, बदायूं होते हुए फरीदपुर पहुंचना चाहते थे, लेकिन अधूरे पुल पर दर्दनाक हादसा हो गया। कार पुल से 20 फुट नीचे गिर गई। पोस्टमार्टम में तीनों की हादसे में मौत होने की पुष्टि हुई। किसी का सिर तो किसी के हृदय व लिवर आदि अंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे।
राजेश सिंह व अन्य परिजनों ने आरोप लगाया कि बदइंतजामी ने तीन लोगों की जान ले ली। पुल पर वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए अवरोधक नहीं रखे गए थे। ऐसी कोई दीवार भी नहीं थी, जिससे अवरोध का अहसास हो और वाहन चालक रुक जाएं।
अजीत के बहनोई प्रमोद सिंह ने आरोप लगाया कि उनके परिजनों के साथ जो हुआ, वह किसी और के साथ न हो, प्रशासन को इसकी व्यवस्था करनी चाहिए। बताया कि वह लोग इस मामले में कानूनी कार्रवाई के बारे में विचार करेंगे।
राजेश सिंह ने बताया कि उनके, अजीत व नितिन के पिता सगे भाई थे। इस लिहाज से उनके परिवार को बड़ी क्षति हुई है। अजीत के परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। जबकि नितिन एक महीने पहले ही पिता बने थे।