मथुरा के हृदय स्थल होली गेट चौराहे पर सोमवार की देर रात ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, यहां गंभीर हालत होने के चलते उसे दरेसी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। मंगलवार की सुबह मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर होलीगेट चौकी और कोतवाली में प्रदर्शन किया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर करशांत किया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कोतवाली से आर्य समाज चौराहे की ओर जा रही थी। होलीगेट चौराहे पर ही भरतपुर गेट के समीप ऊंट वाली गली निवासी 45 वर्षीय गोविंदा पुत्र हरिश्चंद्र ट्रैक्टर ट्रॉली के पहिए के नीचे आ गया। गोविंदा के भाई दिनेश ने बताया कि वह अपने गंभीर रूप से घायल भाई को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा, यहां से उसे अन्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोरचरी में रखवा दिया। सुबह पुलिस शव को पोस्टमार्टम केलिए भेजती इससे पहले ही बडी संख्या में परिजन स्थानीय लोगों के साथ कोतवाली पहुंच गए और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद त्यागी ने उन्हें समझा बुझाकर शांत किया और शव पोस्ट मार्टम के लिए भेजा।
मृतक के भाई ने बताया कि गोविंदा ने होलीगेट स्थित शराब के ठेके से शराब खरीदी और घर जाने के लिए ई रिक्शे में बैठने के लिए सड़क पार कर रहा था, तभी अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली के पहिए के नीचे आ गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया। पुलिस चालक और ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने साथ कोतवाली ले आई।