आज देश भर में सिनेमा प्रेमी दिवस मनाया जा रहा है, जिसके तहत आप कई सिनेमाघरों में मात्र 99 रुपये में फिल्में देख सकते हैं। इस जश्न में कई बड़े सिनेमाघरों की चेन हिस्सा ले रही हैं, जिसमें पीवीआर आईनोक्स, सिनेपोलिस इंडिया, मिराज सिनेमा और मूवी मैक्स शामिल हैं। इसके तहत दर्शक आज ही रिलीज हुई फिल्म मोएना 2 भी बेहद किफायती कीमत पर देख सकते हैं।
इस जश्न के तहत आप भूल भुलैया3, सिंघम अगेन, कंगुवा,आई वांट टू टॉक, द साबरमती रिपोर्ट जैसी हालिया रिलीज फिल्में भी देख सकेंगे। सिंघम अगने और भूल भुलैया 3 दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थीं, लेकिन अगर आपने अभी तक नहीं देखी है, तो आप ये फिल्म महज 99 रुपये की टिकट लेकर देख सकते हैं।
इसके अलावा आप दोबारा से रिलीज हो रही पुरानी फिल्में, जिनमें बीवी नंबर 1, करण अर्जुन, कल हो ना हो आदि फिल्में भी मात्र 99 रुपये में देख सकते हैं। अगर आप इन फिल्मों से जुड़ी पुरानी यादें साझा करना चाहते हैं,तो आपके पास इस सिनेमा प्रेमी दिवस पर एक सुनहरा मौका है। बेहद किफायती कीमत पर आप ये फिल्में देख सकते है।
अगर आप हिंदी फिल्मों के अलावा हॉलीवुड फिल्मों के भी शौकीन हैं, तो आपके पास कई हॉलीवुड फिल्मों का भी विकल्प है, जिसके तहत आप सिनेमा प्रेमी दिवस पर मिल रहे इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। इस हफ्ते सिनेमाघरों में लगी हॉलीवुड की फिल्मों में ग्लैडिएटर II, मोएना 2, आदी शामिल हैं।
नोट- 99 रूपये की टिकट मूल्य की पेशकश में सुविधा शुल्क या जीएसटी से छूट नहीं है, जो आमतौर पर ऑनलाइन बुकिंग के दौरान जोड़े जाते हैं। इसके अलावा भी इन सभी ऑफरों पर सिनेमा कंपनी के कुछ अन्य नियम भी हो सकते हैं, तो बुकिंग करते वक्त पढ़-समझ कर बुकिंग करें।