लखनऊ : राजधानी लखनऊ के अशर्फाबाद स्थित यशोदा रस्तोगी गर्ल्स इंटर कॉलेज में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का कार्यक्रम आयोजित हुआl जिसमें विद्यालय की 100 से अधिक छात्राओं को पुरस्कृत किया गया l इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंध समिति के सदस्य, पूर्व में सेवा निवृत्त शिक्षिकाएं एवं अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर बीना राय उपस्थित रहीं l
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया l इसके बाद विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर कुसुम लता राय ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया l वहीं 2024 इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा निदा बानो (84%) को पुरस्कृत करते हुए उनकी माता को भी सम्मानित किया गया एवं हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा वैष्णवी चौरसिया (87%) को पुरस्कृत करते हुए उनकी भी माता को भी सम्मानित किया गया l इसके अलावा छात्राओं के द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये गए जिससे उपस्थित सभी लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया।