उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में निजी विश्वविद्यालय के छात्रावास में एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। इस छात्रावास में सप्ताह भर बाद ही आत्महत्या का एक और मामला सामने आने से सनसनी फैल गई है।
अंग्रेजी में लिखे सुसाइड नोट में बीमारी का जिक्र है। लिखा है कि मम्मी पापा आपने मेरा इलाज कराया, इसके लिए धन्यवाद। एक लाइन लिखी है कि प्यार ही यहां तक लाया है प्यार ही निकालेगा। इससे लगता है कि आत्महत्या का मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हो सकता है।
छात्रा निहारिका सिंह के पिता अवधेश सिंह मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं। लगभग 20 वर्षों से खुटार कस्बे में रह रहे हैं। सुबह आठ बजे बेटी से घरवालों की फोन पर बात हुई थी। इसके बाद आत्महत्या करने की खबर मिली। अवधेश सिंह कस्बे में ही स्पेयर पार्ट्स की दुकान चलाते हैं और बीमा एजेंट भी हैं।