अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहते हैं। फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम, एक्स (पूर्व में ट्विटर) तक वे लगातार पोस्ट साझा करते हैं। इसके अलावा वे ब्लॉग लेखन भी करते हैं। हालांकि, अपने पोस्ट में बिग बी ज्यादातर अपने कामकाज से संबंधित बातें करते नजर आते हैं या फिर कोई कविता किस्सा सुनाते हुए।
लेकिन, आज सोमवार को अमिताभ बच्चन ने एक्स पर जो पोस्ट साझा किया है, इसमें वे गुस्सा होते दिख रहे हैं।
यूजर्स ने जताई चिंता
बिग बी ने एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है। इसमें उन्होंने लिखा है, ‘चुप’। इसके साथ गुस्से वाली इमोजी पोस्ट की है। बिग बी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फैंस चिंता जता रहे हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा पोस्ट क्यों किया है। यूजर्स ने सवालों की झड़ी लगा दी है। वहीं, कुछ यूजर्स मजाकिया कमेंट भी करते दिख रहे हैं।
कुछ यूजर्स ने ली चुटकी
दूसरी तरफ कुछ यूजर्स मजाक करते दिख रहे हैं। लिख रहे हैं, ‘शायद इस पोस्ट में आप जया बच्चन को टैग करना भूल गए हैं’। एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘जया मैम ऑनलाइन नहीं आएंगी। इसलिए बच्चन साहब ने ट्वीट करके गुस्सा जाहिर कर दिया है। यह तरीका भी ठीक है’। एक यूजर ने लिखा, ‘पत्नियों को कौन चुप करा सकता है। आप शांत हो जाइए’।
फैंस ने किया सवाल
अमिताभ बच्चन का यह पोस्ट ऐसे समय में आया है, जब इन दिनों अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहों ने जोर पकड़ा हुआ है। ऐसे में यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि बहू-बेटे के रिश्ते को लेकर हो रहीं चर्चाओं पर बिग बी का गुस्सा फूटा है। यूजर्स सवाल कर रहे हैं, ‘आप किसे चुप करा रहे हैं?’ कुछ यूजर लिख रहे हैं, ‘चुप किसे रहना है, यह तो बताना ही भूल गए’।