शाहिद कपूर और मीरा राजपूत पावर कपल हैं. दोनों ने जब अपनी शादी की घोषणा की थी तो शाहिद की फीमेल फैंस का दिल टूट गया था. जब शाहिद ने मीरा से शादी की तो वो सिर्फ 20 साल की एक कॉलेज स्टूडेंट थीं और शाहिद 34 साल के बेहतरीन कलाकार.
हालांकि आज भी दोनों को फैंस खूब पसंद करते हैं और शादी के लगभग एक दशक के बाद भी दोनों काफी खुश हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शाहिद ने खुलासा किया कि मीरा से शादी के बाद उनको लेकर अभिनेता में कितनी जिम्मेदारी की भावना आ गई है.
जब शाहिद कपूर ने मीरा के साथ शादी की घोषणा की तो सभी हैरान थे. क्योंकि मीरा का फिल्म इंडस्ट्री से कोई कनेक्शन नहीं था. अपनी शादी के बारे में बात करते हुए शाहिद ने मीरा के साथ अपनी मुलाकात के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे मीरा उनके सेलिब्रिटी स्टेटस से बिल्कुल अनजान थीं. हालांकि शाहिद का कहना है कि अब मीरा काफी कॉन्फिडेंट और स्ट्रॉन्ग हो गई हैं. उन्होंने अपनी पत्नी को जिद्दी भी बताया.
मीरा को लेकर काफी प्रोटेक्टिव थे शाहिद
एक इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने बताया, “जब हमने शादी की, तो मुझे लगा कि अब मुझे उसे प्रोटेक्ट करना होगा. क्योंकि वो सिर्फ 20 साल की लड़की है, जो दिल्ली से आ रही है और ग्लैमर की दुनिया बहुत बड़ी और बुरी है. यहां लोग एक दूसरे को बहुत जज करते हैं.” शाहिद ने मीरा की तारीफ करते हुए कहा, “वह मानती है कि मैं एक एक्टर हूं और मैं सोशली बहुत कंफर्टेबल हूं. लेकिन अब वह उन पार्टीज को भी कंफर्टेबली अटेंड करती है, जहां मैं सालों से जाता रहा हूं.”
शाहिद के लिए लकी हैं मीरा
शाहिद कपूर का कहना है कि मीरा का उनकी लाइफ में आना बहुत पॉजिटिव रहा है. शाहिद ने मीरा पर प्यार लुटाते हुए कहा कि वो उनकी सबसे अच्छी लाइफ पार्टनर हैं. शाहिद और मीरा के दो बच्चे हैं मीशा और जैन. यह कपल सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहता है और फोटोज पोस्ट करता रहता है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर फिल्म देवा में नजर आने वाले हैं. यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म बताई जा रही है, जो कि अगले साल रिलीज होगी. इससे पहले वो कृति सेनन के साथ फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए थे.