विधि संकाय, लखनऊ विश्वविद्यालय द्वितीय परिसर में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिला कर्मचारियों एवं महिला सुरक्षा कर्मियों के लिए आयोजित विधिक जागरूकता कार्यशाला ।
विधि संकाय, लखनऊ विश्वविद्यालय द्वितीय परिसर में मिशन शक्ति 5.0 के तत्वाधान में विधिक जागरूकता कार्यक्रम “सम्मान हमारा अधिकार, घर हो, दफ़्तर या कारोबार” का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 और घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005 के विषय में विश्वविद्यालय की महिला कर्मचारीयों एवं महिला सुरक्षा कर्मचारियों के प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
मुख्य अतिथि- डॉ मानिनी श्रीवास्तव,समन्वयक, महिला अध्यन संस्थान ऐवम् नोडल अफ़सर, मिशन शक्ति थीं! कार्यक्रम में प्रोफ़ राकेश कुमार सिंह, निदेशक, द्वितीय परिसर, प्रोफ़ बी.डी. सिंह, संकाय अध्यक्ष, विधि संकाय उपस्थित रहे । कार्यक्रम का आयोजन डॉ ऋचा सक्सेना, समन्वयक मिशन शक्ति, विधि संकाय द्वारा किया था!
कार्यक्रम की मुख्य विशेषता थी कि यह प्रशिक्षण आम बोलचाल की भाषा – अवधी, हिंदुस्तानी, भोजपुरी और मगधी में आयोजित किया गया था । कार्यक्रम का संचालन शोध छात्र श्री प्रतीक त्रिपाठी ने किया और प्रशिक्षण विधि छात्रा सोनालिका और शिल्पा ने किया ।