भूमि की पैमाइश कराने के नाम पर 15 हजार की रिश्वत लेते हुए लेखपाल को भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद इकाई के प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि हसनपुर तहसील के गांव धीमर खेड़ी निवासी नवाब अली की पुत्री की भूमि की पैमाइश करने के नाम पर 15 हजार रुपए की रिश्वत लेखपाल मोहम्मद नाजिम द्वारा मांगी गई थी।