बंथरा के प्रसाद इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंस ऑफ कॉलेज में एमबीबीएस के छात्र विपुल बाजवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हरियाणा के सोनीपत निवासी विपुल बाजवान (21) यहां 2021 बैच का एमबीबीएस थर्ड ईयर का छात्र था। वह कॉलेज के हॉस्टल में ही रहता था। बताते हैं कि गुरुवार रात उसके एक साथी मो. फैजल की बर्थडे पार्टी थी जिसमें खाना पीना के साथ जमकर शराब भी चली।