लखनऊ विश्वविद्यालय के ओल्ड कैंपस के एन.पी सेन हॉल एवं उमा हरिकृष्ण अवस्थी सभागार में “लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं राष्ट्रीय एकता” विषय के अन्तर्गत प्रतियोगिकता के द्वितीय चरण का आयोजन किया गया । जिसमें भाषण , एक पात्रीय नाटक, कविता लेखन, निबंध लेखन एवं देश भक्ति गीत स्पर्द्धा संपादित हुआ।
जबकि तृतीय एवं अंतिम चरण का आयोजन राजभवन में 15 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। इस द्वितीय चक्र का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय, अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी तथा ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के प्रथम चक्र के विजेताओं के मध्य आयोजित हुआ।
इस संपूर्ण प्रतियोगिता का आयोजन कुलपति प्रो० आलोक कुमार राय के नेतृत्व में एवं प्रति कुलपति प्रो० मनुका खन्ना तथा अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो० वी०के शर्मा की उपस्थिति में किया गया।