सायरा बानो की नेटवर्थ के बारे में आपको बताए तो सायरा बानो आज भी करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं हिंदी सिनेमा की दुनिया की दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो पिछले कुछ समय में जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहीं हैं, जी हां!
अभिनेत्री सायरा बानो कुछ दिनों से बीमार हैं और उनका इलाज चल रहा है। बता दें कि दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन के बाद से ही सायरा बानो कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से गुजर रहीं हैं, लेकिन इस बीच उनकी हालत थोड़ा ज्यादा खराब हो गई है, जिस वजह से वे चल फिर भी नहीं पा रहीं हैं, आइए आपको सायरा बानो के बारे में विस्तार से बताते हैं।
क्या हुआ है सायरा बानो को
दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो 60 के दशक की मशहूर अभिनेत्री हुआ करतीं थीं, हिंदी सिनेमा में उनके योगदान को आज भी कोई भूल नहीं पाया है, यही वजह है कि सायरा बानो आज भी सुर्खियों में बनीं ही रहतीं हैं। सायरा बानो का स्वास्थ पहने सही था, लेकिन जब से उनके पति दिलीप कुमार का निधन हुआ, तभी से सायरा बानो का स्वास्थ भी खराब होता गया, इस बात को सायरा बानो ने खुद बताया था। वहीं अब सायरा बानो की तबियत कुछ ज्यादा ही खराब हो गई है।
दरअसल सायरा बानो को निमोनिया हो गया है और उनकी पिंडली में दो क्लॉटिंग हो गई है, जिससे वह ज्यादा चल-फिर भी नहीं पा रही हैं। उनका इलाज चल रहा है और वह डॉक्टरों की ही निगरानी में हैं। बता दें कि सायरा बानो को इसी साल अक्टूबर के महीने में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, दो महीने से उनकी हालत में खास सुधार नहीं आया था, लेकिन अब लेटेस्ट अपडेट के अनुसार वह धीरे-धीरे रिकवर कर रहीं हैं।
सायरा बानो की नेट वर्थ
सायरा बानो ने हिंदी सिनेमा की दुनिया में खूब नाम कमाया, दिलीप कुमार संग उनकी प्रेम कहानी के तो आज भी लोग दीवाने हैं, जी हां! सायरा बानो को अभिनेता दिलीप कुमार से प्यार हो गया था, दिलीप कुमार सायरा बानो से 22 साल बड़े थे, लेकिन फिर भी उन्होंने 1966 में दिलीप कुमार से शादी कर ली थी। वे आज भी दिलीप कुमार संग अपनी प्रेम कहानी के कुछ अनसुने किस्से सोशल मीडिया पर सुनाती रहती हैं। दिलीप कुमार तो 2021 में दुनिया को अलविदा कह गए, लेकिन सायरा बानो आज भी उन्हें बहुत याद करती हैं। वहीं अब यदि सायरा बानो की नेटवर्थ के बारे में आपको बताए तो सायरा बानो आज भी करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं, जी हां! वे जिस बंगले में रहती हैं उसी की कीमत करोड़ों रुपए है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सायरा बानो के बंगले की कीमत 350 करोड़ रुपये है, ये घर मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल्स में स्थित है। इसके अलावा भी सायरा बानो के पास कई बंगले हैं और सबकी कीमत करोड़ों में है। वहीं अब सायरा बानो के नेटवर्थ की बात करें तो उनकी नेटवर्थ 627 करोड़ रुपए है।