ललौली की नूरी जामा मस्जिद का एक बड़ा हिस्सा प्रशासन ने जेसीबी से कार्रवाई कर तोड़ दिया है। इसके लिए 300 मीटर का इलाका पूरी तरह सील कर दिया गया था। मौके पर भारी फोर्स तैनात है।
फतेहुपर जिले में ललौली कस्बे की नूरी जामा मस्जिद के एक हिस्से को प्रशासन जेसीबी की मदद से गिरा रहा है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। प्रशासन द्वारा कस्बे के लोगों को घरों में कैद किया गया है। साथ ही, मस्जिद से 200 मीटर की सभी दुकानों को बंद कराया गया है।
वहीं, 300 मीटर का इलाका सील किया गया है। गली के चप्पे-चप्पे में पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स तैनात है। बता दें कि लोकनिर्माण विभाग ने नोटिस जारी कर सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रही ललौली की नूरी जामा मस्जिद का बड़ा हिस्से तोड़ने की चेतावनी दी थी।