लखनऊ विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग एवं प्रवाह के संयुक्त तत्वाधान में #16DaysActivism के तहत महिला हिंसा विरोधी अभियान 2024 के रूप में हस्ताक्षर अभियान एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय उपस्थित रहे। आपने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हम महिलाओं के प्रति हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाएं और समाज में जागरूकता फैलाएं। हमें उम्मीद है कि इस हस्ताक्षर अभियान एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हम अपने उद्देश्य को प्राप्त कर पाएंगे।
कार्यक्रम मे समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राकेश द्विवेदी ने महिलाओं के स्वावलंबन व आत्मनिर्भरता पर बल देते हुए बताया कि आज के हस्ताक्षर अभियान एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हम यहाँ बताना चाहते हैं कि हम लिंग आधारित हिंसा को रोकने के लिए जागरूकता फैलाएं। इस नुक्कड़ नाटक के द्वारा दिखाया कि हम लिंग आधारित हिंसा को कैसे रोक सकते हैं और समाज में बदलाव ला सकते हैं।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में एम.एस.डब्लू. के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसका उद्देश्य महिलाओं पर हो रही हिंसा के प्रति लोगों को जागरूक करना था।
कार्यक्रम का आयोजन डॉ रजनीश यादव एवं डॉ संध्या यादव के समन्वय द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट संख्या 3 पर किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में प्रो. रूपेश कुमार, प्रो. डी.के. सिंह, डॉ प्रविश प्रकाश, डॉ. शिखा सिंह, डॉ. अनविता, डॉ. गरिमा, डॉ रमेश कुमार त्रिपाठी, डॉ. रणविजय, डॉ. ओमेंद्र, डॉ. शैलजा सहित 200 से अधिक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।