बॉलीवुड के किंग खान (Shah Rukh Khan) का सोशल मीडिया पर दिल्ली में हुई एक शादी में परफॉर्म करने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ये शादी अंबानी परिवार या फिर किसी सिनेमाजगत के सितारे की नहीं बल्कि एक प्राइवेट फंक्शन था.
जिसमें शामिल होने के लिए शाहरुख खान मुंबई से दिल्ली आए. इतना ही नहीं अपना पूरा दम खम लगाकर जोरदार डांस किया. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर प्राइवेट फंक्शन में परफॉर्म करने की किंग खान ने कितनी फीस ली है.
प्राइवेंट इवेंट की लेते हैं 8-10 करोड़ फीस
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक फिल्म की 150 करोड़ से 200 करोड़ फीस लेने वाले बॉलीवुड के जवान प्राइवेट इवेंट की तगड़ी फीस वसूलते है. तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर प्राइवेट इवेंट में जाने के करीबन 8 से 10 करोड़ लेते है. ऐसे में सवाल उठता है कि दिल्ली की इस शादी को अटेंड करने के लिए शाहरुख खान ने कितनी फीस ली होगी.
कौन हैं हर्षिता-रोहन जिनकी शादी में नाचे शाहरुख?
दिल्ली की जिस हाईप्रोफाइल शादी में शाहरुख खान जमकर नाचे वो शादी हर्षिता और रोहन की थी. खबरों की मानें तो हर्षिता के ग्रैंड फादर फेमस पान मसाला ब्रैंड के मालिक हैं. वहीं, दूल्हे राजा रोहन के पिता अपोलो ट्यूब लिमिटेड के प्रमोटर्स हैं. इसी वजह से इस हाईप्रोफाइल शादी में ना केवल शाहरुख खान, बल्कि सारा अली खान, नोरा फतेही और कार्तिक आर्यन ने परफॉर्म किया था.
शाहरुख को मिली कितनी फीस?
अब सवाल ये उठता है कि प्राइवेट पार्टियों से मोटी रकम कमाने वाले शाहरुख खान को इस हाई प्रोफाइल दिल्ली की शादी में शामिल होने की कितनी फीस मिली. इस बात का खुलासा हर्षिता की मेकअप आर्टिस्ट अमृत कौर ने किया है. अमृत ने सोशल मीडिया पर इस डांस परफॉर्मेंस का एक वीडियो शेयर किया था. जिस पर यूजर्स लगातार शाहरुख खान की फीस को लेकर बाते कर रहे थे. इसी कमेंट में जवाब देते हुए अमृत कौर ने लिखा- शाहरुख खान इस परिवार के फैमिली फ्रेंड है. लिहाजा वो दूल्हा और दुल्हन के भी काफी करीबी हैं. इसी वजह से वो इस शादी में शामिल हुए. यहां तक कि इस फंक्शन में शामिल होने के लिए उन्होंने एक रुप नहीं लिया.