सुब्रमण्यम भारती जी के जन्मदिवस पर कुलपति लखनऊ विश्विद्यालय प्रो. आलोक कुमार राय के संरक्षण में ‘भारतीय भाषा संवर्धन समिति’, लखनऊ विश्विद्यालय लखनऊ द्वारा ‘भारतीय भाषा उत्सव’का आयोजन किया गया। इस अवसर पय प्रति कुलपति लखनऊ विश्विद्यालय लखनऊ, प्रो.मनुका खन्ना जी , कला संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो.अरविन्द मोहन जी, हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो.रश्मि कुमार जी, उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. फाजिल हाशमी जी , संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ अभिमन्यु सिंह जी ने भारतीय भाषाओं में प्राप्त महान साहित्यकारों के द्वारा सृजित विपुल साहित्यिक योगदान की चर्चा की ।विभिन्न भाषाओं के विशेषकर संस्कृत, हिंदी, उर्दू, बांग्ला, तमिल, मलयालम, ओड़िया आदि के भाषा -विशेषज्ञों ने भाषा संवर्धन पर विचार व्यक्त किए एवं काव्यपाठ किया गया।
इस दौरान भारतीय भाषा संवर्धन समिति लखनऊ विश्विद्यालय के प्रतिनिधि प्रो. वाई. पी. सिंह ने समिति के भारतीय भाषाओं के प्रचार-प्रसार हेतु कार्य की जानकारी प्रदान करते हुए यूजीसी के चेयरमैन प्रो.एम.जगदीश कुमार जी, संयुक्त सचिव डा.अर्चना ठाकुर जी के द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में ‘भाषा उत्सव’ का आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें तमिल के शिक्षक अन्नामलाई सेंथिल कुमार ने सुब्रह्मण्यम भारती के भाषा और राष्ट्रीय प्रेम को उजागर किया। ‘भाषा- उत्सव ‘में विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों द्वारा काव्य -पाठ, ग़ज़ल, नाट्यांश, वक्तव्य आदि प्रस्तुत किया गया। भाषा संवर्धन समिति की प्रतिनिधि सदस्य हिंदी की प्रो. अलका पांडेय, गणित विभाग की प्रो. अनुपमा रस्तोगी जी, एप्लाइड विभाग के डॉ.करूणाशंकर कनौजिया , संस्कृत से डॉ. अशोक कुमार सतपथी जी,भाषा विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. श्री कुमार, हिन्दी विभाग के सभी शिक्षक गण एवं अन्य विभागों के शिक्षक एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। मंच का संचालन प्रो .अलका पांडेय जी द्वारा और धन्यवाद ज्ञापन प्रो .पवन अग्रवाल द्वारा प्रदान किया गया।