नई दिल्ली : फरहान अख्तर को सिल्वर स्क्रीन पर देखे हुए काफी समय हो गया है। एक्टर को आखिरी बार साल 2021 में फिल्म तूफान में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ मृणाल ठाकुर नजर आई थीं। इसके बाद एक्टर ने डॉन 3 की अनाउंसमेंट की जिसके बाद उनका नाम एक बार फिर सुर्खियों में आया। इस फिल्म में रणवीर सिंह नजर आएंगे।
फिलहाल फरहान अख्तर इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 120 बहादुर को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म की कहानी मेजर शैतान सिंह (पीवीसी) और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों पर आधारित होगी। फिल्म में 1962 के इंडो-चाइना वॉर को दिखाया जाएगा। सैनिकों की बहादुरी, वीरता और बलिदान की कहानी लेकर आ रहे फरहान अख्तर ने जब फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया था तभी से इस फिल्म को लेकर दर्शकों में एक अलग ही एक्साइटमेंट है।
अब आखिरकार फिल्म को रिलीज डेट मिल गई है। यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को रजनीश ‘रेजी’ घई ने डायरेक्ट किया है और एक्सेल एंटरटेनमेंट इसका प्रोडक्शन हाउस है। इस फिल्म में फरहान मेजर शैतान सिंह भाटी PVC का किरदार निभा रहे हैं। उन्हें एक आर्मी ऑफिसर के किरदार में देखना और भी दिलचस्प होने वाला है।
फरहान ने फिल्म का जो पहला पोस्टर शेयर किया था उसमें वह वर्दी पहने हुए हाथ में राइफल लिए नजर आ रहे थे। उन्होंने लिखा,”वीरता की इस अविश्वसनीय कहानी को पर्दे पर लाने में उनके समर्थन के लिए हम भारतीय सेना के आभारी हैं। हम आज इस फिल्म को बनाने के लिए तैयार हैं।” फिल्म की शूटिंग 4 सितंबर से लद्दाख में हो रही है। फरहान इस फिल्म में मेजर शैतान सिंह (पीवीसी) की वीरता को पर्दे पर उतारेंगे।