यूपी के अलीगढ़ स्थित टप्पल में मजदूरों से भरी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मारी और नाले में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कई मजदूर घायल हो गए हैं।
अलीगढ़-पलवल मार्ग पर सारोल मोड़ के निकट जेवर से टप्पल की ओर मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित हो गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार तीन लोगों में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली नाले में जा गिरी। टक्कर से बाइक सवार गंभीर घायल सेंटी पुत्र संतोष निवासी इतवारपुर थाना टप्पल अलीगढ़ को कैलाश अस्पताल ले जाया गया, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में बाइक पर सवार अन्य दो लोग समेत ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठे कई मजदूर घायल हो गए। घायलों को टप्पल सीएचसी में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि टप्पल क्षेत्र व अन्य गांव के मजदूर जेवर स्थित आरआर कॉलोनी में मजदूरी का कार्य करते थे, लेकिन आज काम न मिलने के कारण 13 मजदूर लौट रहे थे। सभी ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर टप्पल की ओर आ रहे थे। टप्पल में सिमरोठी निवासी अशोक ने बताया कि जेवर से टप्पल आने के दौरान 11 मजदूर ट्रॉली में व दो मजदूर ट्रैक्टर पर बैठे हुए थे। मजदूरों ने अनेकों बार ट्रैक्टर चालक को गति कम करने को कहा। चालक ट्रैक्टर को तेज रफ़्तार से चलाता रहा। मजदूरों ने तेज गति के कारण उतारने को कहा, लेकिन चालक ने ट्रैक्टर नहीं रोका। सारोल मोड़ पर हादसा हो गया। बाइक सवार तीनों युवक भी टप्पल से सारोल गांव की तरफ मजदूरी के लिए जा रहे थे।