कमिश्नर कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में मंडलीय समीक्षा बैठक हुई। कमिश्नर ने कहा कि कोई खुले में सोता हुआ न मिले। सभी अफसर निगरानी करते रहें। रैनबसेरों के संबंधित एसडीएम, एसीएम निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था, लाई-चना, पीने के पानी, शौचालय, सफाईकर्मी, अलाव की व्यवस्था की जांच करें। साथ ही शनिवार शाम तक फोटो भेजें। नेडा की ओर से बताया गया कि पीएम सूर्य घर योजना में पंजीकरण पहले से बढ़ा है। वाराणसी में 7800 लोगों को लाभ मिल चुका है।
कमिश्नर ने सभी सीडीओ को लंबित कार्यों और डाटा फीडिंग का तेजी से कराने को कहा ताकि जिले को टॉप-20 में लाया जा सके। दुग्ध विकास विभाग की समीक्षा में मंडल के चारों जिले की निजी, सहकारी और सरकारी समिति की संख्या, विभिन्न संगठनों, किसानों की संख्या और दुग्ध की उत्पादकता की जानकारी एक सप्ताह में देने को निर्देशित किया गया।
पेंशन के रिकॉर्ड को मैनुअल फीड करने को कहा गया। फैमिली आईडी बनाने के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। वन विभाग की कार्बन क्रेडिट योजना का लाभ सुनिश्चित करने के लिए सभी चारों जिले पौधरोपण में अच्छे पाए गए। इस पर दो ग्राम पंचायतों का नाम शासन में भेजने को कहा गया। निराश्रित गोवंशों की गोशालाओं का सीडीओ खुद निरीक्षण कर लें।
कमिश्नर कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। उन्होंने कहा कि वाद निस्तारण में पुरानी फाइलों को ऊपर रखा जाए। इसकी रैंडम जांच भी की जाए। कमिश्नर ने कहा कि धारा-34 के वाद वर्षों तक लंबित न रहे और आपत्ति वाली फाइल को अनावश्यक रूप से लंबित न रखें।