अटल सुशासन पीठ , लोक प्रशासन विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस के अवसर पर लोक प्रशासन विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ में माल्यार्पण व पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रधेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति मा0आलोक कुमार राय ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी। इस अवसर पर प्रो0आलोक कुमार राय ने कहा कि अटल जी सच्चे मायने में एक कर्मयोगी थे l उनके नेतृत्व में भारत विश्व के पटल पर चमका था।
विभागाध्यक्ष व संयोजक अटल सुशासन पीठ प्रो0नंद लाल भारती ने कहा कि अटल जी के बताए मार्ग पर चलकर हम भारतीय लोकतंत्र को मजबूत कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ0वैशाली सक्सेना, डॉ0श्रद्धा चंद्रा, डॉ0सुशील चौहान, रिचा यादव,स्वाती दास, वंदना यादव, रवींद्र वर्मा, रज्जन मिश्रा, हरि प्रसाद मिश्रा, स्वरूप किशोर, राजेश कुमार, विनोद कुमार, समेत शोध छात्र व छात्र उपस्थित रहे।