राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश कार्यालय पर राष्ट्रीय लोकदल श्रम प्रकोष्ठ के तत्वाधान में पाल, बघेल एवं धनगर समाज द्वारा मीरापुर से नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती मिथिलेष पाल का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वागत कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे उपस्थित थे तथा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव रजनीकांत मिश्रा व प्रदेश प्रवक्ता अंकुर सक्सेना भी अतिथि के रूप में मौजूद रहे। श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेश पाल धनगर की अध्यक्षता एवं संचालन में उपस्थित लोगों ने नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती मिथिलेष पाल का अंगवस्त्र, फूल माला, प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
स्वागत कार्यक्रम से अभिभूत विधायक मिथिलेश पाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल ने सदैव पिछड़े वर्गो को सम्मान देने का कार्य किया है। पूर्व में चौधरी अजित सिंह ने मुझे विधायक बनाकर पाल समाज का सम्मान बढ़ाया और वर्तमान में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चैधरी ने एक बार पुनः मुझे विधायक बनाकर पाल, धनगर एवं बघेल समाज का सम्मान बढ़ाया है जिससे मुझे विधानसभा में न केवल पिछडे वर्ग बल्कि आधी आबादी महिलाओं का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला जिसके लिए मैं सदैव राष्ट्रीय लोकदल एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी की आभारी रहूंगी।
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा कि विपक्षी दलों का पी0डी0ए0 फार्मूला हवा हवाई है। समाज के प्रत्येक वर्ग के असली मसीहा भारत रत्न चौधरी चरण सिंह रहे हैं जिन्होंने समाज के दबे कुचले, किसान, मजदूर, अल्पसंख्यक, बुनकर सहित पिछड़ा एवं अति पिछड़ों, दलितों एवं महिलाओं के लिए बिना किसी भेदभाव के सड़क से लेकर संसद तक आजीवन संघर्ष किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी ने मिथिलेश पाल को विधायक बनाकर एक बार पुनः पाल, बघेल एवं धनगर समाज के प्रति सम्मान को प्रदर्षित किया है।
राष्ट्रीय लोकदल श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेश पाल धनगर ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी ने सदैव किसानों, मजदूरों तथा नौजवानों के हितों की रक्षा की है और आज भी केन्द्रीय मंत्री के रूप में युवाओं के रोजगार के लिए नए अवसरों को सृजित कर रहे हैं।
स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कोषाध्यक्ष बी0एल0 प्रेमी, प्रदेश महासचिव रमावती तिवारी तथा प्रीति श्रीवास्तव, श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रमेश कश्यप, पाल महासभा के अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश पाल तथा धनगर महासभा के अध्यक्ष जे0पी0 धनगर, राजेश कुमार श्रमिक, डाॅ0 ओमप्रकाश, संदीप पाल, प्रीति पाल, जगजीवन राम पाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।