अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दक्षिण फ्लोरिडा में बना “रिसॉर्ट मार ए लागो” इन दिनों दुनिया भर में छाया हुआ है। 20 जनवरी को व्हाइट हाउस में शिफ्ट होने से पहले ट्रंप यहीं रहकर भविष्य की रणनीतियां बना रहे हैं। इस रिसॉर्ट में ट्रंप की टीम में शामिल किए गए सदस्यों का तो आना-जाना लगा ही हुआ है। साथ ही विश्व प्रसिद्ध जो भी हस्तियां ट्रंप से नजदीकी बढ़ाना चाहती हैं, वे भी यहां पहुंच रही हैं। ट्रंप ने शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में रिसॉर्ट को ब्रह्मांड का केंद्र बताया है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने नए साल का जश्न भी इसी रिसॉर्ट पर मनाया था।
अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस पहुंचने से पहले अपने रिसॉर्ट मार ए लागो में डेरा जमाए हैं। हालात यह हैं कि यहां हर रोज थीम पार्टियां होती हैं। शाम के वक्त संगीत समारोह में बड़ी हस्तियां पहुंचती हैं। बताया जाता है कि चुनाव के बाद से ही ट्रंप अपने इस रिसॉर्ट में रहकर भविष्य की रणनीतियां तय कर रहे हैं। हालांकि ये रणनीतियां कैसी हैं, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। न्यू ईयर के मौके पर यहां हुईं पार्टी में भी कई हस्तियां शामिल हुईं। इस पार्टी में ट्रंप ने कहा था कि 2025 एक महान वर्ष होगा और हम एक देश के रूप में शानदार प्रदर्शन करेंगे।
ट्रंप यहां पर दिन में अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ गोल्फ खेलते हैं और लंच के बाद आराम करते हैं। इसके बाद शाम से यहां पर मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है। ट्रंप के एक सहयोगी साउथ कैरोलिना के सीनेटर लिंडसे ग्राहम कहते हैं कि इन दिनों ट्रंप के आसपास बहुत सारे पुराने दोस्त हैं। मैं बस इतना जानता हूं कि सभी लोग कुछ न कुछ चाहते हैं। साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले को सलाह देने वाले राजनीतिक रणनीतिकार डेमियन मेरलो कहते हैं कि यह एक ऐसी जगह है जहां आपको जाना चाहिए और देखना चाहिए।
ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद यहा रिसॉर्ट में हस्तियों का तांता लग रहा है। यहां पहुंचने वालों में मेटा के मालिक जुकरबर्ग, एपल के सीईओ टिम कुक, गूगल के सीईओ सुंचर पिचाई, गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस, अभिनेता रसेल ब्रांड, अभिनेता मेल गिब्सन, पूर्व फॉक्स न्यूज व्यक्तित्व टकर कार्लसन, मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी सारा नेतन्याहू, जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे की पत्नी अकी आबे, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मेईली शामिल हैं। वहीं टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस समेत ट्रंप की टीम के सदस्य भी यहां लगातार आ रहे हैं।