लखनऊ : संवेदना द फाउंडेशन एवं जीवन रक्षक सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में नव वर्ष की शुरुआत में एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन हुसैनाबाद स्थित रुमी गेट पर आयोजित किया गया l जिसमें संवेदना द फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ निगम ने अपना 70वां रक्तदान कर शिविर का आरंभ किया l तत्पश्चात डॉ राजीव श्रीवास्तव सचिव जीवन रक्षक सेवा संस्थान ने अपना 54वां रक्तदान कर रक्तदान शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया l जिसको और अधिक प्रबलता से बढ़ाते हुए अधिवक्ता राजीव कुमार, मेजान, राम जी, कमल, एवं अविरल निगम इत्यादि ने रक्तदान करते हुए रक्तदान शिविर को सफल बनाया। रक्तदान शिविर में कुल 31 रक्तदान सम्पन्न हुए ।