केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा और कांग्रेस पर दिल्ली की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा- कांग्रेस और भाजपा को औपचारिक रूप से ऐलान कर देना चाहिए के वे दिल्ली में एकसाथ चुनाव लड़ रहे हैं।
केजरीवाल ने कहा- ये लोग केवल गालियां देकर चुनाव जीतना चाहते हैं। AAP कह रही है कि 10 साल में हमने जो काम किए हैं, उनके दम पर हमें वोट दो।
वहीं, भाजपा कह रही है कि हमने 10 साल में केजरीवाल को इतनी गालियां दी। आने वाले 5 साल में और अच्छी-अच्छी गालियां देंगे। अब जनता को तय करना है कि गालियों के नाम पर वोट देना है या काम के लिए वोट देना है।
दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है। इस मीहने या अगले महीने चुनाव हो सकते हैं। पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में हुआ था, जिसमें AAP ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं।
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि जब वह जेल गए उसके बाद से लोगों के पानी के बिल गलत आने लगे, जिन लोगों के बिल गलत आए हैं उनका बिल भरने की जरूरत नहीं है. चुनाव जीतने के बाद उनके बिल सही किए जाएंगे और माफ किए जाएंगे अब चुनाव जीतने के बाद गलत बिल पर बात करेंगे l
अरविंद केजरीवाल ने गलत बिलों को लेकर कहा, 12 लाख से ज्यादा परिवारों के बिल फ्री आते थे, लेकिन मैं जब जेल गया तब इन लोगों ने पता नहीं क्या किया बिल गलत आने लगे l आज ऐलान करता हूं, जिनके बिल गलत आए हैं वो बिल जमा नहीं करें, आम आदमी पार्टी की सरकार आती है तो उनके सारे बिल माफ किए जाएंगे l