जल्द ही रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी फिल्म ‘आजाद’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली है। इस फिल्म के लिए प्रमोशन के लिए वह पिछले दिनों रियालिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के स्टेज पर भी पहुंचीं। यहां पर उनकी एक्टर और होस्ट सलमान खान से मुलाकात हुई। रवीना टंडन भी राशा के साथ मौजूद नजर आईं। सेट पर सलमान खान के साथ सबने खूब मस्ती की। इसके अलावा राशा ने अपने इंस्टाग्राम पर सलमान खान के साथ अपनी बचपन की एक तस्वीर भी शेयर की। हाल ही में फिल्म ‘आजाद’ के प्रमोशन के लिए दिए गए इंटरव्यू में राशा थडानी ने सलमान खान का फिर जिक्र किया। उनके नेचर के बारे में बात की।
हाल ही में बॉलीवुड बबल को दिए गए इंटरव्यू में राशा थडानी ने बचपन का एक किस्सा सुनाया। वह बताती हैं, ‘एक बार मैं मम्मी (रवीना टंडन) के साथ किसी फिल्म के सेट पर गई थी। वहीं पास में सलमान खान भी अपनी किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। वह मम्मी के फिल्म के सेट पर आए और बातचीत करने लगे। उस दिन उनका जन्मदिन था, फैमिली उनके साथ नहीं थी। ऐसे में मम्मी ने मुझे उनके साथ बर्थ डे सेलिब्रेट करने को भेजा। सलमान खान के साथ मैंने उनका बर्थ डे का केक काटा। वह दिन मुझे आज भी याद है।’
राशा थडानी ने आगे कहा- ‘ अगर मैंने सलमान खान से कोई बात सीखी है तो वह यही है कि वह बच्चों से बहुत प्यार करते हैं, उनकी बहुत केयर करते हैं। बच्चों से बहुत अच्छे से कनेक्ट होते हैं। मुझे भी उनकी तरह की बच्चों से लगाव है।’
फिल्म ‘आजाद’ में राशा थडानी के साथ अजय देवगन के भतीजे अमन भी हैं, यह उनकी भी बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म है। राशा ने इंटरव्यू में बताया कि उनकी अमन के साथ खूब अच्छी बनती है। यही वजह है कि फिल्म में भी उनकी केमिस्ट्री अच्छी नजर आ रही है। इन दिनों राशा थडानी के डांस को भी सोशल मीडिया यूजर्स पसंद कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने फिल्म ‘आजाद’ में ‘ऊई अम्मा’ सॉन्ग में डांस किया है। यह सॉन्ग सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।