ममता चैरिटेबल ट्रस्ट ने मिधानी ग्रुप के सहयोग से अपने स्वास्थ्य जागरुकता शिविर अंतर्गत दिव्यांग कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण व कंबल वितरण अभियान की श्रंखला में आज मालवीय नगर वार्ड कल्याण मण्डप प्रांगण लखनऊ में विशाल शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों मातृ शक्तियों, बुजुर्गों को चश्मा, दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल व्हीलचेयर, बैसाखी, छड़ी कान की मशीन तथा हजारों की संख्या में गरीब जरूरतमंद मातृ शक्तियों को लगभग 3500 कंबल वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार बृजेश पाठक ने ट्रस्ट के नर सेवा नारायण सेवा की मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि राजीव मिश्रा एवं उनकी टीम ने मोदी योगी के सपनों को साकार करते हुए जरूरतमंदो की पंक्ति में अंतिम व्यक्ति तक जिस तरह से अपनी सेवा पहुचा रहे उसके लिए ममता ट्रस्ट का हम सभी आभारी है जितनी सराहना की जाय कम होगी! मुख्यअतिथि के कर कमलों से जरूरतमंदों को सांकेतिक वितरण कर वितरण अभियान का शुभारंभ किया गया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव मिश्रा ने अपनी टीम के साथ मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का ट्रस्ट का स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेट कर अभिनंदन किया। राजीव मिश्रा ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जरुरतमंदों की सदैव सेवा करने तथा दिव्यांगों को कभी भी कोई जरूरत हो तो ममता ट्रस्ट से सम्पर्क करे ट्रस्ट हमेशा आपके साथ है, शिविर के आयोजक एवं ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गौरव पांडेय ने सभी सहयोगियों और अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए जनता को विस्वास दिलाया कि जब भी कोई जरूरत हो हमेशा ममता चैरिटेबल ट्रस्ट एवं हम सभी आपके साथ है!
शिविर को पूर्व विधायक प्रत्याशी रजनीश गुप्ता, पार्षद ममता चौधरी,पूर्व पार्षद रीना विक्रम सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता राम लोटन द्विवेदी,कमल त्रिपाठी,अशोक पांडे,सूर्य पाल गौतम,रमेश सिंह,मीना सिंह सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया तथा मुक्त कंठ से ट्रस्ट के अभियान की सराहना किया। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने बताया कि स्वस्थ्य शिविर की श्रंखला सभी वार्डो तक जाएगी, कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता अंजनी सिंह,मंडल अध्यक्ष मनोज रस्तोगी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सहित समस्त भाजपा नेता सामाजिक कार्यकर्ता एवं ट्रस्ट के पदाधिकारी,मोहित मिश्रा,शशिकान्त शुक्ला, शिवम मिश्रा,नवीन वीरानी, हरी सिंह,चंद्रिका,विमल,मुकेश, गौरव सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।