लखनऊ : भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) संगठन की मासिक बैठक तहसील सरोजनी नगर के अंतर्गत आने वाले वृंदावन योजना सेक्टर 16 निकट अपेक्स ट्रामा सेंटर पर जिला अध्यक्ष राजेश रावत के नेतृत्व में संपन्न हुई। जिसमें आगामी होने वाले दिनांक 27,28,29 जनवरी को राष्ट्रीय चिंतन शिविर प्रयागराज के बारे में चर्चा की गई और ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसानों को पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई!
उसके उपरांत किसानो की समस्याओं को सुना गया जिसमें ज्यादा समस्याएं आवास विकास कार्यालय से निकलकर आयी है जिसमें परिषद की 218 वीं बैठक में परिषद और किसानों के बीच एक समझौता हुआ था जिसमें परिषद के द्वारा कहा गया था कि किसानों के सन 2002 से पूर्व बने मकानों को समायोजित किया जाएगा और किसानों को 5% भूमि वापस दी जाएगी लेकिन परिषद के द्वारा किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है और अधिकारियों की मनमानी के चलते किसान अत्यधिक परेशान है जिसको लेकर जल्द ही आवास विकास ऑफिस कंपलेक्स पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिला अध्यक्ष के द्वारा सभी पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि गांव-गांव जाकर इसकी चर्चा करें और संगठन को मजबूत करें!
कार्यक्रम में उपस्थित मंडल अध्यक्ष अनार सिंह (अन्नु), मंडल सलाहकार राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष राजेश रावत, शारदा पटेल, सरवन यादव, करन गुप्ता (बीरू),संतलाल पटेल, इमरान खान, राकेश रावत, लाल जी वर्मा, मदन चंद लोधी, बद्री प्रसाद रावत, प्रमोद वर्मा, प्रमोद शर्मा, प्रेम वर्मा मेवा लाल प्रजापति,विनोद धीमान, जीत बहादुर यादव, राजेंद्र रावत,रामसागर रावत, रिंकू लोधी,हनुमान प्रधान, कल्लू राम रावत, लव कुश राजकमल सोनी, शिवकुमार, सुरेश पाल सहित सैकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित रहे!