–जोन-7 में रविवार को चलाया गया अभियान
-ट्रेड लाइसेंस भी किया गया चेक, 04 दुकानदारों को कल तक का नोटिस
नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह महोदय के आदेशानुसार राजस्व वसूली के उद्देश्य से जोनल अधिकारी जोन-7 के नेतृत्व में आज, 19 जनवरी 2025 को वार्ड मैथिलीशरण गुप्त, बाबू जगजीवन राम और इंदिरा नगर क्षेत्र में स्थित अंग्रेजी, देशी और बीयर शॉप्स का ट्रेड लाइसेंस चेक किया गया। इस जांच के दौरान 07 दुकानों का लाइसेंस शुल्क जमा पाया गया। वहीं, 04 दुकानों का लाइसेंस शुल्क जमा नहीं किया गया था। इन दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि वे सोमवार सुबह 10:00 बजे तक अपने लाइसेंस शुल्क को जमा करें, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कई शराब के ठेकों की कैंटीन के हुए चालान
इसके अलावा, सिंगल यूज प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ भी विशेष अभियान चलाया गया। इन दुकानों के आसपास स्थित कैंटीनों में पॉलिथीन का प्रयोग पाया गया, जिससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा था। इस उल्लंघन के कारण 10 हजार रुपये का समन शुल्क वसूला गया। पॉलिथीन के खिलाफ यह अभियान नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य शहर को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाना है।
कार्रवाई में ये अधिकारी रहे मौजूद
इस कार्रवाई में कर अधीक्षक श्री राम अचल, श्रीमती रीता बाजपेई, जोनल स्वच्छता अधिकारी श्री कुलदीपक सिंह, सफाई निरीक्षक श्री बृजेश प्रजापति, श्री देवेन्द्र वर्मा और ईटीएफ टीम के सदस्य शामिल थे। इन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर इस अभियान को सफलतापूर्वक चलाया।
स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर पहल
नगर निगम का यह कदम न केवल राजस्व वसूली में मदद करेगा, बल्कि इससे स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। अधिकारियों ने इस प्रकार की कार्रवाई को आगे भी जारी रखने की बात कही है, ताकि शहर में नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके और शहर की साफ-सफाई की स्थिति में निरंतर सुधार हो।