लखनऊ विश्वविद्यालय की कराटे की पुरुष एवं महिला वर्ग की टीम महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक हरियाणा में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशिप खेलने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय से 14 जनवरी 2025 को हरियाणा रवाना हुई। ऑल इंडिया कराटे इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष वर्ग की चैंपियनशिप महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक हरियाणा में 14 जनवरी से 18 जनवरी के बीच हुई। इस टूर्नामेंट में लखनऊ विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा कराटे की काता विधा में चार ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया।
इस चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम, आशीष सिंह, जय भारत दुबे ,ज्ञानेश कुमार सिंघल एवं आकाश सोनकर हैं एवं लखनऊ विश्वविद्यालय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट कराटे टीम के मैनेजर श्याम बाबू हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने कराटे टीम के ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने पर उन्हें अपनी बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।