लखनऊ विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम, विश्विद्यालय के इतिहास में पहली बार कोई इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेलने के लिए विदेश रवाना हुई है।
यह क्रिकेट टूर्नामेंट (टी-20 जय नेपाल कप) त्रिभुवन यूनिवर्सिटी काठमांडू, नेपाल में 20 जनवरी 2025 से 28 जनवरी 2025 तक काठमांडू , नेपाल में आयोजित किया जा रहा है।
इस क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत, नेपाल, बांग्लादेश और यूनाइटेड अरब अमीरात की विभिन्न विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम को रवाना होने से पहले क्रीड़ा परिषद के महासचिव प्रो. अजय कुमार आर्य ने कुलपति आलोक कुमार राय का परांजपे पवेलियन ग्राउंड में स्वागत किया, और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। माननीय कुलपति महोदय ने इस क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनाएं दी।
क्रीड़ा परिषद के महासचिव प्रो.अजय कुमार आर्य ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार कोई टीम इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेलेगी। यह सब कुलपति के कुशल नेतृत्व और प्रेरणा से संभव हो पाया है ।
विश्विद्यालय टीम को रवाना करने के लिए भारी संख्या में छात्र-छात्राएं एवम शिक्षक उपस्थित रहे। जिनमे क्रमशः क्रीड़ा परिषद के चेयरमैन डॉ. आर. बी. सिंह , क्रिकेट प्रेसिडेंट डॉ. एस. ए. अल्वी, प्रो. मनुका खन्ना प्रति कुलपति, प्रो. राकेश द्विवेदी, आदि उपस्थित रहे।
क्रिकेट की 17 सदस्यीय टीम के साथ मुख्य कोच उबैद कमाल एवं सहायक कोच शोएब कमाल तथा मैनेजर डॉ अरुण कुमार हैं। टीम के कप्तान आनन्द सागर है। कुलपति ने क्रिकेट टीम को भारत का झंडा एवं क्रीड़ा परिषद लखनऊ विश्वविद्यालय का झंडा देकर रवाना किया।
लखनऊ विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद के मार्शल प्रोफेसर राकेश द्विवेदी ने माननीय कुलपति आलोक राय जी को लखनऊ विश्वविद्यालय के कीड़ा परिषद की कैप भेंट करके उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।
लखनऊ विश्वविद्यालय अपना पहला मैच दिल्ली विश्वविद्यालय से 23 जनवरी 2025 को खेलेगी। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 जनवरी 2025 को त्रिभुवन यूनिवर्सिटी काठमांडू नेपाल के मुख्य ग्राउंड पर होगा।
लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम के चयन करने में इंटरनेशनल क्रिकेट खिलाड़ी ज्ञानेंद्र पांडे, मोहम्मद उबेद कमल, जावेद एवं अरुण कुमार तथा आसिफ ने अपनी भूमिका निभाई।
17 सदस्य दल में निम्नलिखित खिलाड़ी शामिल हैं- आनंद सागर कैप्टन, मनोज कांडपाल, आदित्य प्रताप सिंह, अमृत सिंह ,अर्जुन रायज्यादा, ओंकार सिंह ,अंश रावत, सैयद मोहम्मद मेहंदी, आशीष यादव, अभिषेक सोनी, यशवर्धन सिंह अभिषेक प्रकाश, सैयद मोहम्मद रिजवी, हर्षवर्धन प्रताप सिंह, सिद्धार्थ दीक्षित एवं राहुल दास हैं।