रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. हाथरथ की एमपी एमएलए कोर्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का परिवाद दायर किया गया है. एमपी एमएलए कोर्ट ने परिवादी के बयान दर्ज करने के लिए 10 फरवरी की तारीख तय की है.
जानिये पूरा मामला
दरअसल, थाना चंदपा क्षेत्र के बूलगढ़ी गांव में रामकुमार उर्फ रामू की ओर से परिवाद दाखिल किया गया है. इसमें कहा गया है कि कोर्ट के निर्णय के बावजूद वोट की राजनीति के लिए जातिगत विद्वेष के कारण 12 दिसंबर 2024 को बूलगढ़ी गांव का दौरा कर कांग्रेस नेता ने मृत मुद्दे को पुनर्जीवित करने को जानबूझकर परिवादी को समाज में अपमानित करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर बयानबाजी की.