खबर इंडिया, लखनऊ,
लखनऊ में खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FSDA) ने अमीनाबाद के मेडिसिन मार्केट में चार फर्मों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मेसर्स तुम दाते फार्मस्युटिकल्स, मेसर्स दुर्गा डिस्ट्रीब्यूटर्स, मेसर्स आरआर फार्मा और मेसर्स एमके फार्मा को जांच के घेरे में लिया गया।
कार्रवाई के दौरान मेसर्स एमके फार्मा के संचालक फर्म बंद कर मौके से फरार हो गए। टीम ने तत्काल फर्म को सील कर दिया और गेट पर नोटिस चस्पा कर दी।
नकली दवा ‘लेविपिल 500 एमजी’ का भंडाफोड़
मेसर्स आरआर फार्मा में छापेमारी के दौरान ‘लेविपिल 500 एमजी’ के 48 पत्ते संदिग्ध हालत में मिले। इनमें से 10 पत्तों के साथ अन्य चार दवाओं के नमूने परीक्षण के लिए एकत्र किए गए। 38 पत्तों को सीज कर उनकी बिक्री और खरीद पर रोक लगा दी गई है। पुरानी फर्म से जुड़ रही कड़ियां सहायक आयुक्त ब्रजेश कुमार ने बताया कि जांच में यह पाया गया कि संदिग्ध दवाओं की आपूर्ति मेसर्स न्यू बाबा फार्मा द्वारा की गई थी। यह फर्म पहले से औषधि विभाग की जांच के दायरे में है और मौजूदा समय में इसका लाइसेंस निलंबित है।