खबर इण्डिया, लखनऊ
लखनऊ के वजीरगंज में एक घटना सामने आई है, जहां एक युवक हिमांशु सोनकर की हत्या कर दी गई. यह हत्या प्रेम-प्रसंग के विवाद में की गई. पुलिस ने इस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि ई-रिक्शा ड्राइवर हिमांशु सोनकर का शव 24 जनवरी को हनुमंत धाम गोमती नदी में उतराता मिला था। इंस्पेक्टर वजीरगंज दिनेश चंद्र मिश्र की टीम को जांच के दौरान शनि मंदिर के पास लगे सीसी कैमरे की फुटेज मिली थी। इसमें हिमांशु के साथ नगर निगम क्लर्क आयुष सोनकर नजर आया था। संदेह के आधार पर शनिवार को आयुष, उसके रिश्तेदार जैकी और हिमांशु की पत्नी पायल को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में पायल ने बताया कि हिमांशु उसके शौक पूरे नहीं कर पा रहा था। वह एयर होस्टेस का कोर्स कर रही थी। इसकी फीस आयुष ही देता था। इसके अलावा भी कई खर्चे आयुष उठाता था। वह आयुष से शादी करना चाह रही थी पर, हिमांशु के रहते यह सम्भव नहीं था।