अनिल विज ने कहा कि उन्हें नोटिस मीडिया के माध्यम से मिला है लेकिन वो मीडिया के माध्यम से अपना जवाब नहीं देंगे. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अभी वो वापस आए हैं. अपने घर जाएंगे, ठंडे पानी से नहाएंगे, आराम करेंगे, खाना खाएंगे और उसके बाद तसल्ली से अपना जवाब लिखकर हाईकमान को भेजेंगे.
अनिल विज ने कहा कि उन्हें नोटिस मीडिया के माध्यम से मिला है लेकिन वो मीडिया के माध्यम से अपना जवाब नहीं देंगे. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अभी वो वापस आए हैं. अपने घर जाएंगे, ठंडे पानी से नहाएंगे, आराम करेंगे, खाना खाएंगे और उसके बाद तसल्ली से अपना जवाब लिखकर हाईकमान को भेजेंगे. दरअसल, जब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने अनिल विज को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तो उस दौरान वो अपने पर्सनल कार्यक्रम पर बेंगलुरु में थे और मंगलवार शाम को ही वो बेंगलुरु से वापस चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे. यहां पर मीडिया उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया.