उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक बेटे ने अपने माता-पिता को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. बेटे ने अपने माता-पिता को ऐसी दर्दनाक मौत दी, जिसे सुन पुलिस भी सन्न रह गई. घटना का कारण संपत्ति विवाद बताया जा रहा है, फिलहाल, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, लखनऊ के मोहनलालगंज में शनिवार रात बेटे की माता-पिता से प्रॉपर्टी को लेकर कहासुनी हो गई थी. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ी कि बेटा कमरे से हथौड़ा लेकर आ गया और उनपर हमला बोल दिया. पत्नी और छोटे भाई ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकि आरोपी ने उन्हें धक्का देकर दूर कर दिया.
इसके बाद उसने मौत का ऐसा खेल खेला कि घरवालों के साथ मोहल्ले के लोग भी सकते में आ गए. उसने ताबड़तोड़ हथौड़े से वार कर माता-पिता को मार डाला. इस दौरान उसकी पत्नी चीखती रही, सास-ससुर को छोड़ने की अपील करती रही, लेकिन ‘कातिल’ बेटे के सिर पर जैसे खून सवार था, उसने किसी की एक ना सुनी. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया.