झांसी के एक सरकारी पैरामेडिकल कॉलेज की छात्रा पर हमला किए जाने के विरोध में छात्रों ने रविवार को कॉलेज गेट के बाहर प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कॉलेज परिसर में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की. कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ.

क्या है मामला?
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नगर) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीएससी रेडियोलॉजी की छात्रा शनिवार दोपहर गर्ल्स हॉस्टल से प्रशासनिक भवन जा रही थी. वह फर्रुखाबाद स्थित अपने घर जाने की अनुमति लेने जा रही थी. रास्ते में दो अज्ञात युवकों ने एक सुनसान इलाके में उस पर हमला कर दिया. उन्होंने उसकी आंखों में पाउडर स्प्रे किया और उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. इस दौरान छात्रा के कपड़े भी फट गए और वह कुछ समय के लिए बेहोश हो गई.
छात्रा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और कॉलेज प्रशासन को सूचना दी गई. लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो रात में पुलिस को जानकारी दी गई. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. रविवार को दर्जनों छात्र कॉलेज गेट पर जमा हुए और आरोपियों की गिरफ्तारी व कॉलेज में सुरक्षा बढ़ाने की मांग करने लगे.